जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडलीय नेताओं ने की वित्त एवं लेखाधिकारी से की मुलाकात
गिनाई शिक्षकों की समस्याएं, मिला निराकरण का भरोसा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के देवी पाटन मण्डल इकाई के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलीय नेता पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक संजय चतुर्वेदी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक समस्याओं को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी से बातचीत की। समस्याओं के तत्काल निदान की मांग नेताओं ने की है जिसपर निराकरण कराए जाने का भरोसा वित्त एवं लेखाधिकारी ने दिलाया है।

प्रमुख रूप से उठाई गई मांग मे अनुचरों के चयन वेतनमान का फिक्सेशन तथा वेतन में जोड़ने, समस्त शिक्षकों के अवशेष देयक भुगतान को तत्काल इसी सप्ताह भुगतान किए जाने,
स्थानांतरित हो चुके शिक्षकों और खण्ड शिक्षा अधिकारीयों की एलपीसी तथा डाटा डीलिटीशन स्थानांतरित जनपद को मेल किए जाने, अन्य जनपद स्थानांतरित शिक्षकों के जीपीएफ अवशेष को संबंधित जनपद को स्थानांतरित करने तथा चालान को मेल करने की मांगे शामिल हैं, इसके अलावा
जीपीएफ लोन प्राप्त पत्रावली को तत्काल निस्तारित किए जाने l, जिन शिक्षकों के देयक किसी कारण कम भुगतान हुए हैं उनको एरियर में समायोजित किए जाने,  अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों जबकि उनकी नियुक्ति आदेश 31-3-2005 से पूर्व का है कि खण्ड शिक्षा अधिकारीयों से सूची प्रेषित करने के लिए आदेश जारी किए जाने, प्रान आवंटन हेतु प्राप्त पत्रावली का निस्तारण कर प्रान किट उपलब्ध कराए जाने, एनपीएस कटौती को अपलोड करने के लिए तत्काल ट्रेजरी प्रेषित करने (मार्च माह से जून माह) की मांग शामिल रही।
वित्त एवं लेखाधिकारी ने तत्काल निर्णय लेते हुए अद्यतन तक प्राप्त का फिक्सेशन, जीपीएफ लोन का निस्तारण, विकल्प हेतु तत्काल आदेश जारी करने, वेतन में जोड़ने हेतु पटल सहायकों को आदेशित किया, एरियर इसी सप्ताह भेजने हेतु आदेशित किया, एलपीसी तथा डाटा प्रेषित किया, एनपीएस कटौती को अपलोड हेतु ट्रेजरी कल भेज दिया जायेगा तीन दिवस में शो करने लगेगा, एनएसडीएल से समस्त प्रान आवेदन रिजेक्ट हो जा रहे हैं के संबंध में फोन द्वारा वार्ता की तथा समस्या से अवगत कराया। अन्य का जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मण्डल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह, मण्डल सदस्य नीलम शुक्ला, रामाशीष तिवारी शजर, अमरकांत शुक्ला, रामजी वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *