**फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में आयोजित शिविर में नि:शुल्क दवाइयों का हुआ वितरण**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
गोंडा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वाधान में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओं और कर्मचारियों को फाइलेरिया और आंत संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करना और नि:शुल्क दवाइयों का वितरण करना था।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग गोंडा के सुपीरिअर फील्डवर्कर धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विष्णु प्रजापति, फील्डवर्कर गुड्डू प्रसाद, किशोर कुमार, और बृजभान ने महाविद्यालय की छात्राओं और कर्मचारियों को फाइलेरिया एवं आंत सम्बन्धी बीमारियों के लक्षणों और उनके निवारण के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, इन बीमारियों के उन्मूलन के लिए नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
यह शिविर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मौसमी सिंह और डॉ. नीतू सिंह के संरक्षण में आयोजित किया गया। शिविर में विशेष रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. आशु त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, कंचनलता पाण्डेय, निधि मिश्रा, विजय प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस शिविर ने स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और समाज में फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के उन्मूलन के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



