**टेली लॉ: न्याय सबके लिए – एक अनूठी पहल** को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
विकास भवन सभागार में सीएससी संचालक रहे मौजूद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

टेली लॉ, न्याय विभाग, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और सीएससी द्वारा संचालित एक अनूठी योजना है, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच “सबका साथ, सबका विश्वास, सबको न्याय” को साकार करना है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य दूरदराज, पिछड़े, असहाय, और कमजोर वर्ग के लोगों को टेलीफोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधिक परामर्श एवं सहायता प्रदान करना है। साधनविहीन व्यक्तियों तक न्याय पहुंचाने के इस प्रयास के तहत, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी न्याय से वंचित न रहे।

टेली लॉ के माध्यम से परामर्श प्रारंभिक स्तर पर दी जाती है ताकि अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम किया जा सके और लाभार्थी को बिना अदालत का चक्कर लगाए समाधान मिल सके। इस समय उत्तर प्रदेश की 49,238 ग्राम पंचायतों के सभी सीएससी केंद्रों पर टेली लॉ संचालित किया जा रहा है।

इस योजना का एक अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाना है, जिससे वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

सीएससी के जिला प्रबंधक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में अपर जिला जज श्री दानिश हुसैन, DDO श्री सुशील श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गोवर्धन दास जैन, पैनल अधिवक्ता अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, पैनल अधिवक्ता डिफेंस DLSA गोंडा PLV और बड़ी संख्या में जन सेवा केंद्र संचालक उपस्थित रहे।

टेली लॉ योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने और सभी को न्याय दिलाने के अपने उद्देश्य को पूरा करने में सफल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *