बैंक कर्मियों ने कर कटौती के विरोध में बांधी काली पट्टी, आर-पार की लड़ाई का ऐलान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने सोमवार को अतिरिक्त सुविधा पर कर कटौती के विरोध में क्षेत्रीय कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार और बैंक प्रबंधन के इस फैसले का विरोध जताया।

आर-पार की लड़ाई का ऐलान
केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि बैंक कर्मियों के हितों के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। यदि संगठन की मांगें नहीं मानी गईं तो 24 एवं 25 फरवरी को बैंक कर्मी प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनकी जायज मांगों को पूरा कराने के लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा।

क्या हैं प्रमुख मांगें?
बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

  • नियोक्ता द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में 14% का भुगतान।
  • प्रवर्तक बैंकों के समान भत्ते और सुविधाएं।
  • मृतक आश्रितों की समय पर नियुक्ति।
  • अनुचित बर्खास्तगी और निष्कासन पर रोक।
  • तृतीय पक्ष बीमा व्यवसाय पर प्रतिबंध।
  • बैंक स्टाफ पर थोपे गए अतिरिक्त कर का भुगतान बैंक द्वारा किया जाना।

संगठन के नेताओं ने कर्मियों को किया संबोधित
प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय सचिव अरबिंद कुमार और क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन बैंक कर्मियों के अधिकारों के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करेगा। उन्होंने सरकार और बैंक प्रबंधन से मांग की कि जल्द से जल्द कर्मियों की मांगों को स्वीकार किया जाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *