जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं गोण्डा में कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन*

 

प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::

*मनोज दीक्षित व शौनक शुक्ला प्रथम,बलजीत सिंह कनौजिया द्वितीय व प्रतिभा सिंह व सताक्षी पांडेय रहे तृतीय*
बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में कला उत्सव का आयोजन किया गया। कार्य क्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद यादव ने मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस आयोजन में परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों, कला अनुदेशक व डायट के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा। सभी ब्लाकों से लगभग पैंतीस अध्यापकों व पचास प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम प्रभारी के रूप में डायट प्रवक्ता वीर बहादुर सिंह ने अपने रोल को बखूबी अंजाम दिया। कला उत्सव को देखने के लिए डायट प्राचार्य अतुल तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव, प्रवक्ता ज्ञान बहादुर व अन्य प्रवक्ताओं द्वारा अवलोकन किया गया। प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए कला प्रदर्शनी का आगंतुकों ने सराहना की तथा इस ज्ञान को बच्चों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।कार्यक्रम में कठपुतली की नाटक कला देखकर प्रफुल्लित हुए एवं कई कलाकृतियों की प्रशंसा की। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रवक्ता सौमित्र सिंह, संदीप जयसवाल एवं प्रवक्ता रेनू राय रहीं। इस कला उत्सव में शिक्षकों में इटियाथोक के मनोज दीक्षित, शौनक शुक्ला प्रथम, मनकापुर के बलजीत सिंह कनौजिया द्वितीय व कर्नैलगंज की प्रतिभा सिंह तथा सताक्षी पांडेय तृतीय स्थान पर रहे।कला उत्सव में बहुत सारी कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।कला प्रदर्शनी में इटियाथोक के शिक्षक मनोज दीक्षित, शौनक शुक्ला, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सुरेश कुमार मनकापुर से शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, करनैलगंज से प्रतिभा सिंह, शताक्षी पांडे, नेहा जैन आदि अध्यापकों ने कला प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य अतुल तिवारी द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *