जनपद के माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण, अपार आईडी निर्माण व बोर्ड परीक्षा तैयारियों पर सख्त निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा, 30 जनवरी 2025 – जनपद में यूडाइस अपडेट, अपार आईडी निर्माण एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचन्द्र ने विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायता प्राप्त विद्यालय महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज, टैगोर मेमोरियल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर, श्री बजरंग सिंह सीनियर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झंझरी एवं राजकीय बालिका विद्यालय गोण्डा का जायजा लिया गया। माध्यमिक शिक्षा के जिला समन्वयक उत्तम कुमार मल्ल द्वारा शहर के मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें रघुकुल, विद्यापीठ सुवंश मिलेनियम, महर्षि विद्या मंदिर, सिटी मॉन्टेसरी, एम्स इंटरनेशनल कॉलेज शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक स्तर के छात्रों की अपार आईडी निर्माण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।
दो दिनों में 80% अपार आईडी बनाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान शून्य अपार आईडी वाले विद्यालयों को विशेष निर्देश दिए गए। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज तरबगंज एवं टैगोर मेमोरियल पब्लिक स्कूल तरबगंज में शिक्षकों की बैठक कर दो दिन के भीतर 80% अपार आईडी निर्माण एवं पोर्टल पर अपलोड करने के सख्त निर्देश दिए गए। अन्यथा, विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई।इसी तरह बीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर में भी दो दिन के भीतर सभी छात्रों की अपार आईडी तैयार करने के निर्देश दिए गए। श्री बजरंग सिंह इंटर कॉलेज झंझरी को भी हिदायत दी गई कि यदि निर्धारित समय में 80% आईडी निर्माण नहीं होता है, तो बोर्ड को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोण्डा में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 60% अपार आईडी निर्माण हो चुका है। शेष आईडी जल्द से जल्द पूरी करने के कड़े निर्देश दिए गए।
बोर्ड परीक्षा के लिए सीसीटीवी/डीवीआर अपलोडिंग अनिवार्य
बोर्ड परीक्षा को देखते हुए विद्यालयों में सीसीटीवी/डीवीआर की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के भी कड़े निर्देश दिए गए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित विद्यालयों को तत्काल सूचित करने के लिए कहा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचन्द्र ने साफ कर दिया गया है कि विद्यालयों को तय समयसीमा में सभी निर्देशों का पालन करना होगा, अन्यथा कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।



