थाना समाधान दिवस: पुलिस अधीक्षक ने की सुनवाई
जिले भर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन
उपस्थित लोगों को किया साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक
परसपुर थाने में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय हाल का लोकार्पण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :

शनिवार को गोंडा जिले के थाना परिसरों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए कार्रवाई की।

थाना परसपुर: साइबर अपराध से बचाव पर जागरूकता अभियान

थाना परसपुर में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने #ऑपरेशन_साइबर_कवच अभियान के तहत उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी और शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान साइबर जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए। उन्होंने साइबर अपराधों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय हाल का लोकार्पण


समाधान दिवस के दौरान थाना परसपुर में जनसहयोग से बने नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय हाल का लोकार्पण भी किया गया। इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के चेयरमैन वासुदेव सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस हाल में आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई है।

जिले भर के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन
मोतीगंज थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाधान दिवस में 14 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 11 मामलों के लिए टीम गठित कर संबंधित स्थानों पर जाकर निस्तारण के आदेश दिए गए।
थाना कौड़िया में समाधान दिवस के दौरान विभिन्न गांवों से 10 शिकायतें दर्ज की गईं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *