बीटेक कराने को तैयार हो रहा राजकीय इन्जीनियरिंग कॉलेज कैम्पस
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मिली मंजूरी
नए सत्र से इसी कॉलेज कैम्पस में होने लगेगी पढ़ाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने शहर में उतरौला रोड पर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को बी.टेक पाठ्यक्रम के संचालन को मंजूरी दे दी है। परिषद द्वारा गठित समिति ने संस्था के जांच और निरीक्षण के बाद लेटर ऑफ अप्रूवल जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही जनपद के इस राजकीय कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक पाठ्यक्रम संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. गोविंद पाडेय ने बताया कि संस्थान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि डीएम नेहा शर्मा और जिला प्रशासन के सहयोग के कारण इसे एआईसीटीई की अप्रूव्ल की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूरा किया जा सका है। प्रशासन की सफल कोशिशों का परिणाम है कि अब जनपद और आसपास के जिलों के हजारों होनहार छात्रों को बेहतर तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा।
प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 में जनपद के उतरौला रोड पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी थी। वर्तमान में निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सत्र 2023-24 में संस्थान के पहले बैच में दाखिले लिए गए। हालांकि, निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण दाखिला लेने वाले छात्रों की कक्षाएं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकरनगर के परिसर में ही संचालित की जा रही हैं।
नए सत्र से अपने परिसर में पढ़ेंगे दो शैक्षिक सत्रों के छात्र ::
प्रो. गोविंद पाडेय ने बताया कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्यूटर साइंस को मिलाकर प्रथम वर्ष में बी.टेक की 240 सीट हैं। और नए शैक्षिक सत्र के भी 240 छात्र नए सत्र में प्रवेश लेंगे। इस तरह से प्रथम और द्वितीय सत्र के कुल मिलाकर 480 छात्र छात्राएं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे। इनकी कक्षाओं का संचालन जनपद स्थित अपने ही परिसर में संचालित करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *