प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
कृभको द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति नवाबगंज में *एक पेड़ माँ के नाम * के उपलक्ष्य में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम 20 जुलाई शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह रहे! समिति के प्रांगण में ज़िला गन्ना अधिकारी,सचिव एवं समस्त कर्मचारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कृभको द्वारा समिति में आम, आँवला अमरूद निःशुल्क वितरित किया गया। कृभको गोंडा के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग शुक्ला कार्यक्रम के लिए समिति को धन्यवाद दिया ।



