*उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी प्रभारियों को किया नियुक्त*

*अवैध नगदी और शराब की चेकिंग के लिए एफएसटी प्रभारी किए गए नियुक्त*

*शुचितापूर्ण चुनाव के लिए एफएसटी प्रभारियों को किया गया नियुक्त*

प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के दौरान अवैध नगदी का आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेह संदेहास्पद वस्तु पर नजर रखने के लिये गठित उड़न दस्ता टीमों के प्रभारियों को नियुक्त किया है। प्रत्येक विधानसभावार तीन-तीन अधिकारियों को आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में लगाया गया है। प्रथम शिफ्ट सुबह 6 से दोपहर 2 तक दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं तीसरी शिफ्ट रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक है। यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मेहनौन विधानसभा में उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ सुरेश कुमार तिवारी, डाॅ जावेद आलम और डॉ राकेश कुमार तिवारी, गोण्डा विधानसभा में पशुचिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार वर्मा, डाॅ अश्विनी कुमार सिंह एवं डॉ निशांत यादव, कटरा बाजार विधानसभा में पशुचिकित्साधिकारी डॉ नजमुल इस्लाम, डाॅ शिव प्रकाश, डाॅ प्रभात कुमार गौतम, कर्नलगंज विधानसभा में उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ अरुणेंद्र सचान, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ उमेश कुमार शर्मा एवं डॉ विजय बहादुर, तरबगंज विधानसभा में पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ उपेन्द्र प्रताप सिंह पशुचिकित्साधिकारी डॉ सुमति कुमार व डाॅ श्रीपत, मनकापुर विधानसभा में उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ विजय प्रकाश व पशुचिकित्साधिकारी डॉ विशाल यादव व डाॅ आशीष सिंह एवं गौरा विधानसभा में पशुधन प्रसार अधिकारी उमाकांत श्रीवास्तव, दिनेश कुमार व नितिन कुमार सिंह को एफएसटी प्रभारी बनाया गया है।

*आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने मे शिथिलता पड़ेगी भारी – DM Neha Sharma*

*शिथिलता बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई – डीएम*

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नेहा शर्मा ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का जनपद में सब प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु नियुक्त किए गए जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश से निर्देशों का अक्षरश: कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। किसी भी स्तर पर शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा तथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *