प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर
ग्राम प्रधान और अतिथियों ने की बच्चों के प्रतिभा की सराहना
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। शिक्षा क्षेत्र झंझरी के प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य समारोह में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनंत प्रकाश शुक्ला उर्फ बब्बू शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना यादव द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद नृत्य, कविता पाठ और नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से दौड़ प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दौड़ प्रतियोगिता में अनुज, विवेक, सनी, हरीश, रुद्रांश, राजमणि, निपुण, सोहन, सोनिया, सौम्या, आरुषि, दीपिका, नेहा आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनके शानदार प्रयास को सराहते हुए प्रधानाध्यापिका रीना यादव ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। विद्यालय में आयोजित इस वार्षिकोत्सव में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिक्षिकाओं में सीमा, सुशीला, नेहा, लविषा, प्रतिमा, ज्योति, सुशीला आदि कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय रहीं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में अभिभावकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि अनंत प्रकाश शुक्ला उर्फ बब्बू शुक्ला ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार पाते हैं। विशिष्ट अतिथि सुरेश सिंह ने भी विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा की और कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षकों के प्रयास सराहनीय हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को सीखने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका रीना यादव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्षिकोत्सव का यह भव्य आयोजन बच्चों के लिए यादगार बन गया और सभी ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



