*गोंडा में गार्बेज प्वाइंट्स होंगे कचरामुक्त: डीएम नेहा शर्मा की निगरानी में चलेगा स्वच्छता अभियान*
*विश्व पर्यावरण दिवस पर गोंडा का संकल्प: 1 से 5 जून तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान*
*डीएम नेहा शर्मा की पहल: गोंडा में कूड़े के ढेर बदलेंगे सौंदर्य स्थलों में*
*250 गार्बेज प्वाइंट्स की हुई पहचान, गोंडा बनेगा स्वच्छता का मॉडल जिला*
*‘वेस्ट टू वंडर’ की राह पर गोंडा: पर्यावरण दिवस पर होगा सौंदर्यीकरण का महाअभियान*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोंडा।
विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के उपलक्ष्य में गोंडा जनपद में एक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सक्रिय पहल पर यह अभियान 1 जून से 5 जून 2025 तक जिले भर में संचालित होगा। खास बात यह है कि इस अभियान के तहत अभी तक करीब 250 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (GVPs) की पहचान की गई है, जिन्हें कचरामुक्त कर उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

*मिशन क्लीन गोंडा: जिलाधिकारी की प्राथमिकता*
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 31 मई तक सभी GVPs का चिन्हांकन पूर्ण कर लिया जाए। अभियान के दौरान इन स्थलों से कचरा हटाकर वहां पौधरोपण, वॉल पेंटिंग, और वेस्ट टू वंडर जैसी गतिविधियों के माध्यम से उन्हें नया रूप दिया जाएगा।

*पहले और बाद की जियोटैग फोटोग्राफ अनिवार्य*
हर GVP की सफाई से पहले और बाद की जियोटैग्ड फोटोग्राफ एक ही लोकेशन से लेना अनिवार्य किया गया है, ताकि कार्य की पारदर्शिता बनी रहे। यह डेटा जिलाधिकारी कार्यालय में संरक्षित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में यह कार्य खंड विकास अधिकारियों की निगरानी में और शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों के पर्यवेक्षण में संपन्न होगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विलोपित किए गए GVPs पर पुनः कचरा जमा न हो, इसके लिए नियमित कचरा संग्रहण और निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

*जनभागीदारी से बनेगा स्वच्छ गोंडा*

इस अभियान को सफल बनाने के लिए पर्याप्त टीमें बनाई जा रही हैं, जिनके पास आवश्यक संसाधन होंगे। साथ ही, जिला कार्यक्रम प्रबंधकों (ग्रामीण एवं नगरीय) को निर्देशित किया गया है कि वे रोजाना कार्य की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *