पॉलीथिन का विकल्प, लें झोले का संकल्प. डा0 अजय प्रताप सिंह।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 13 सफाई सैनिकों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।

गोण्डा।05 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेडक्रास भवन के परिसर में सचिव डा0 अजय प्रताप सिंह व मातृशक्ति की सचिव डा0ज्योत्सना शुक्ला के मार्गदर्शन में पौधरोपण का कार्य किया गया। उसके बाद वार्ड के 13 सफाई सैनिकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
पॉलीथिन के विकल्प के रूप में कपडे के झोलों के लिए 20 विकल्प केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया गया. अगर कपडे का झोला बाजार जायेगा तो पॉलीथिन घर नहीं आएगा.
उक्त बातें रेडक्रास के सचिव डा0 अजय प्रताप सिंह ने कही,
वही कुछ पदाधिकारियों व सद्स्यों ने रेडक्रास भवन के अंदर लगे पेड़ों की टहनियों को काटकर परिसर की सफाई किए। एवं निर्णय लिए कि आसपास जिसके घर हैं वे लोग डेली पौधें की देखरेख करेंगे व पानी डालेंगे।
इस अवसर पर एलबीएस के पूर्व प्राचार्य डा0 ओंकार पाठक मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व उच्चतर सेवा आयोग के पूर्व सद्स्य डा0 शेर बहादुर सिंह, पीडब्ल्यूडी के पूर्व वरिष्ठ सहायक व पेंसनर कल्याण के मंत्री केबी सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष जसपाल सलूजा क्रान्ति सिंह अतुल श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव पुनीता मिश्रा सपना चौधरी आईबी श्रीवास्तव अजय विक्रम सिंह एक सेवा संस्था से समाज सेवी साक्षी अरोरा, वन्दना, क़ासिम सिद्दीकी, मो. अफ़ज़ल.
अन्य कई समाज सेवी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *