बलरामपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जनपद के प्रत्येक बूथ पर सुना जायेगा और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनने के पश्चात फोटो भाजपा के सरल एप पर उसे अपलोड भी करें उक्त विषय पर भाजपा कार्यालय अटल भवन में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने चर्चा की । बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने जनपद के सभी संगठनात्मक मंडलों में एक एक पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय कर 30 जुलाई रविवार को मन की बात कार्यक्रम को सम्पन्न कराने का आग्रह सभी से किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे देशवासियों से चर्चा करते हैं और विभिन्न विषयों को सभी के समक्ष रखते हैं पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुने । बैठक में जिला उपाध्यक्ष दयाराम प्रजापति, रमेश जायसवाल, जन्मेजय सिंह, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सुनीता मिश्रा, विधानसभा संयोजक शिव प्रसाद यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य अंशुमान शुक्ला, संदीप उपाध्याय, अंकुर गुप्ता, कार्यालय मंत्री शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *