**शिक्षामित्रों को FLN प्रशिक्षण भत्ते में देरी पर आक्रोश, कटरा बाजार ब्लॉक के शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता*
**कटरा बाजार, गोंडा**
जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के नेतृत्व में कटरा बाजार ब्लॉक के शिक्षामित्रों ने FLN (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) प्रशिक्षण भत्ते के भुगतान में हो रही देरी के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी, सीमा पांडे को ज्ञापन सौंपे पलों।
विकासखंड मनकापुर के सैकड़ों शिक्षामित्रों ने पिछले शैक्षिक सत्र में FLN प्रशिक्षण प्राप्त किया था। शासन ने उनके खातों में भत्ता हस्तांतरित करने के आदेश दिए थे, किंतु आज तक 70% से अधिक शिक्षामित्रों को यह भत्ता प्राप्त नहीं हुआ है।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार शुक्ला ने कहा कि इस देरी के कारण शिक्षामित्रों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की, ताकि सभी शिक्षामित्रों को उनके प्रशिक्षण का भत्ता जल्द से जल्द मिल सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अनिल कुमार, अनिरुद्ध बाबा, अमित श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, मेवाराम यादव समेत कई शिक्षामित्र उपस्थित थे।



