डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय शिक्षक-संघ चुनाव: प्रो. मंशाराम वर्मा ने शिक्षक साथियों से समर्थन मांगा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा। 21 सितंबर 2024 को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो. मंशाराम वर्मा ने अपने सहयोगी शिक्षक साथियों के साथ आचार्य नरेंद्र देव किसान पी.जी. कॉलेज, बभनान में आगामी चुनाव के लिए समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु संपर्क किया। इस अभियान में प्रो. वर्मा के साथ प्रो. राजबहादुर सिंह बघेल, प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश कुमार वर्मा, डॉ. बी. एन. पाल, और डॉ. मनीष मोदनवाल मौजूद थे।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने प्रो. वर्मा को चुनाव में सफलता की शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद प्रदान किया। शिक्षक साथियों के समक्ष अपने विचार रखते हुए प्रो. मंशाराम वर्मा ने कहा कि अगर उन्हें अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर मिलता है, तो वे सभी शिक्षक साथियों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ की कार्यशैली में संविधान के अनुसार काम करते हुए सभी शिक्षक साथियों को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

संपर्क अभियान में प्रो. आर.बी.एस. बघेल ने प्रो. वर्मा का समर्थन करते हुए सभी शिक्षक साथियों से अपील की कि वे उन्हें अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर प्रदान करें। इसी क्रम में प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने भी अपील करते हुए कहा कि हमें स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को मौका देना चाहिए।

डॉ. बी. एन. पाल, डॉ. अवधेश कुमार वर्मा, और डॉ. मनीष मोदनवाल ने भी प्रो. वर्मा के पक्ष में समर्थन जताया और सशक्त शिक्षक-संघ के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। आचार्य नरेंद्र देव किसान पी.जी. कॉलेज, बभनान के सभी शिक्षक साथियों ने प्रो. मंशाराम वर्मा को मत, समर्थन और विजय की शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *