बाल श्रम निषेध दिवस पर सभी ने रखे विचार, चर्चा हुई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बाल श्रम के विरुद्ध व बाल श्रम नियोजित न किए जाने संबंधी शपथ ली गई । इस अवसर पर श्रम विभाग व अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं जिसमें विशेष रूप से बच्चे व महिलाएं सम्मिलित हुए उन्हें विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में अनुभव वर्मा उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा की उपस्थिति में मोहम्मद अब्बास सहायक श्रमायुक्त गोंडा द्वारा गोष्ठी का संचालन किया गया। गोष्ठी में अधिवक्ता, समाजसेवी सेवायोजक पक्ष व कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



