**प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक ने किया शाखा बेलसर के नए भवन का उद्घाटन,
नई योजनाओं का शुभारंभ**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक के माननीय महाप्रबंधक श्री जे. पी. अग्रवाल का मंगलवार को गोण्डा आगमन हुआ, जिसमें उन्होंने शाखा बेलसर के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंक ग्राहकों को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा Personal Loan और House Loan पर सबसे कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही केवल 100 रुपये प्रतिमाह में Locker सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
इस विशेष अवसर पर श्री अग्रवाल ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आसान ऋण योजना और किसानों के लिए किसान उन्नति योजना का शुभारंभ किया। इसके अलावा, बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और नवीन मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का भी उन्होंने शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षक खातों के लिए 40 लाख रुपये का बीमा कवर (जो सभी बैंकों में सर्वाधिक है) प्रदान करने की घोषणा की, जो जल्द ही लागू होगी।
वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अनुज कुमार मांगलिक ने इस अवसर पर ग्राहकों को आश्वासन दिया कि उनकी किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक शासन द्वारा संचालित जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, ग्रामीण आवास, और शिक्षा ऋण जैसी योजनाओं में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहा है। बैंक समाज के गरीब वर्ग के लिए रोजगारपरक योजनाओं को भी चला रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।



