नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, राजभाषा के प्रति जागरूकता और सहभागिता पर दिया गया जोर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को स्थानीय होटल शर्मा के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन इंडियन बैंक अंचल कार्यालय गोण्डा के संयोजन में और बैंक के अंचल प्रमुख की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों, बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का शुभारम्भ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए इंडियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक तरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि यह समिति गोण्डा नगर स्थित कार्यालयों के मध्य राजभाषा के कार्यान्वयन को प्रोत्साहित करने वाली एक प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने गोण्डा के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।

राजभाषा कार्यान्वयन की स्थिति का विश्लेषण करते हुए सदस्य सचिव एवं वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) अंजनी कुमार पाण्डेय ने सदस्यों से तिमाही एवं छमाही प्रगति रिपोर्ट भरते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया। उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन से जुड़े संवैधानिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने हिन्दी को आत्म स्वाभिमान और सांस्कृतिक गौरव की भाषा बताया। उन्होंने कहा कि हिन्दी के प्रयोग को लेकर किसी प्रकार की संकोच या हीन भावना नहीं होनी चाहिए बल्कि गर्व के साथ इसका उपयोग किया जाना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख ने राजभाषा के प्रयोग को लेकर मानसिकता में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने घोषणा की कि नगर स्थित भारत सरकार के कार्यालयों में आगामी महीनों में राजभाषा से संबंधित गतिविधियों को और अधिक सक्रियता से संचालित किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में इंडियन ऑयल को प्रथम, बैंक ऑफ बड़ौदा को द्वितीय तथा भारतीय जीवन बीमा निगम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित आशुभाषण प्रतियोगिता में देवाश्री नायक को प्रथम, गौरव रंजन उपाध्याय (यूको बैंक) को द्वितीय, ज्ञानेन्द्र दुबे (बैंक ऑफ बड़ौदा) को तृतीय और तरुण शुक्ला (इंडियन बैंक) व जीतेंद्र कनौजिया को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मंगल चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार पाण्डेय ने किया और आयोजन को सफल बनाने में प्रबंधक शेखर जोशी का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *