देवीपाटन मंडल में अवैध पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई की तलवार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
देवीपाटन मंडल में संचालित कई पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने स्वास्थ्य विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
विशेषज्ञों की नियुक्ति पर सवाल:
मामला तब सामने आया जब अधिवक्ता केएन मिश्र ने मंडलायुक्त को एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में आरोप लगाया गया कि कई सेंटर बिना योग्य विशेषज्ञों की नियुक्ति के संचालित हो रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर रेडियोलॉजिस्ट की जगह टेक्नीशियन द्वारा जांच की जा रही है, जो कानूनी और नैतिक दोनों दृष्टियों से गंभीर है। इसके अलावा, कई पैथोलॉजी सेंटर एमडी पैथोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति में संचालित हो रहे हैं।
मंडलायुक्त ने अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, देवीपाटन मंडल को निर्देश दिया है कि 30 दिसंबर तक पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने हर सेंटर का रजिस्ट्रेशन, संचालक, और वहां नियुक्त विशेषज्ञों की जानकारी के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने मांगा स्पष्टीकरण:
इसके साथ ही, सहायक श्रमायुक्त मो. अब्बास को आयुक्त की कॉल रिसीव न करने और मोबाइल स्विच ऑफ करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आयुक्त ने कहा कि सरकारी कार्यों में बाधा डालने का यह रवैया अस्वीकार्य है। सहायक श्रमायुक्त को तीन दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।



