महज 22 की उम्र में पहली कोशिश में बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट – अग्रिमा गर्ग ने गोंडा का बढ़ाया गौरव
— रानीबाजार निवासी अग्रिमा ने देश की प्रतिष्ठित KPMG से की आर्टिकलशिप, ऑल इंडिया रैंक 29 भी कर चुकी हैं हासिल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
रानीबाजार निवासी व्यवसायी आनंद कुमार गर्ग की सुपुत्री अग्रिमा गर्ग ने महज 22 वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा को प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। अग्रिमा की यह उल्लेखनीय सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय बनी, बल्कि जनपद गोंडा के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन गई है।
अग्रिमा गर्ग ने इससे पहले CA इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 29 हासिल कर अपनी प्रतिभा और परिश्रम का परिचय दिया था। उनकी यह उपलब्धि तब और खास हो जाती है जब यह पता चलता है कि उन्होंने अपनी आर्टिकलशिप देश की चार शीर्ष ऑडिट फर्मों में से एक KPMG गुरुग्राम से पूरी की। इस दौरान उन्होंने न केवल थ्योरी बल्कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर व्यावसायिक दक्षता का प्रमाण दिया।
सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए अग्रिमा ने कहा, “मेरे माता-पिता ने हर कदम पर मेरा साथ दिया और मुझे प्रेरित किया। उनके सहयोग और विश्वास के बिना यह संभव नहीं था।”
अग्रिमा के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। माता श्रीमती नीतू गर्ग और पिता श्री आनंद कुमार गर्ग के साथ ही ताऊ अशोक गर्ग, चाचा संतोष गर्ग, राजेश गर्ग, मुकेश गर्ग, प्रिंस गर्ग, सुमन गर्ग, नीतू गर्ग, शिल्पी गर्ग समेत पूरे परिवार ने हर्ष जताया और अग्रिमा को बधाइयों से नवाजा।
स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों ने भी अग्रिमा की सफलता को गोंडा जिले की बेटियों की प्रतिभा का उदाहरण बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



