नन्हे-मुन्नों ने राधा-कृष्ण बनकर मोहा मन, महर्षि विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर छाई भक्ति और उल्लास की छटा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोंडा, 14 अगस्त।
महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह की इकाई महर्षि विद्या मंदिर, जानकी नगर, गोंडा में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। अवसर था भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का, और मंच पर थे नन्हे-मुन्ने मासूम चेहरे, जिन्होंने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

वॉर्टिका-1, वॉर्टिका-2 और कक्षा एक के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों, गहनों और मोरपंखी मुकुट से सजे-धजे स्वरूप में अपनी प्रस्तुति दी। इन बच्चों में अरुश शुक्ला, अक्षत चतुर्वेदी, शताक्षी, प्रज्ञा, वैष्णवी, कृताक्षी, काव्या और अनुभवी शामिल रहे। उनकी मासूम अदाओं और मनमोहक मुस्कान ने दर्शकों के दिल जीत लिए।

विद्यालय परिसर में सजावट भी किसी मंदिर से कम नहीं थी। रंगोली, फूल-मालाओं और झांकियों से पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान माखन-मिश्री का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण किया गया। बच्चों ने इस अवसर पर भगवान के बाल स्वरूप की मधुर स्मृतियां अपने मन में संजो लीं।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्र, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों को सांस्कृतिक परंपरा से जोड़े रखते हैं, बल्कि उनमें भक्ति, आनंद और सामूहिकता की भावना का भी विकास करते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति आदर और लगाव पैदा करने का प्रयास करता है।

यह आयोजन बच्चों के लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव था जो उन्हें जीवनभर याद रहेगा — एक अनुभव जिसमें रंग, संगीत, भक्ति और प्रेम सब कुछ समाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *