महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विशेष आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांधी पार्क में स्थित महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने नेतृत्व किया। उनके साथ जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, सेवा दल के प्रदुमन शुक्ला, सुभाष चंद्र पांडे, अविनाश मिश्रा, ओमप्रकाश सोनकर, वसीम सिद्दीकी, विनय प्रकाश त्रिपाठी, संतोष ओझा, एडवोकेट अरविंद शुक्ला, शाहिद अली कुरेशी, ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. राजबहादुर सिंह, संतराम पाल, राहुल सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव निजाम हाशमी, भगवती प्रसाद सोनी, नाजिम सरदार, धर्मराज सिंह समेत अन्य कांग्रेसजनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सभी ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान, वक्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर चर्चा की, और उनके आदर्शो को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताते हुए देशवासियों से उनके सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।



