युवाओं की रीलों ने दिखाया गोंडा का बदला हुआ चेहरा
“ट्रांसफॉर्मिंग गोण्डा” प्रतियोगिता के नतीजे घोषित
109 प्रतिभागियों ने दिखाई रचनात्मकता, 90,180 रुपये की पुरस्कार राशि वितरित, पर्यटन-पर्यावरण-शिक्षा बनी थीम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
गोण्डा, अप्रैल 2025।
जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद गोण्डा के तत्वावधान में आयोजित “ट्रांसफॉर्मिंग गोण्डा” सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नवाचार, रचनात्मकता और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 109 युवाओं ने भाग लिया और गोण्डा की बदलती पहचान को कैमरे की नजर से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में युवाओं ने पर्यटन, पर्यावरण, डिजिटल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, जैविक खेती और स्टार्टअप्स जैसे विषयों पर आकर्षक और प्रेरणादायक रील तैयार कीं। इन रीलों के माध्यम से न सिर्फ जनपद की प्रतिभा सामने आई बल्कि गोण्डा के छुपे हुए पहलुओं को सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय फलक पर लाने की एक सफल पहल भी हुई।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को कुल ₹90,180 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
मुख्य पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे:
- विनायक जायसवाल को “बैंड प्राइज” के लिए ₹21,000
- दिव्यांश श्रीवास्तव को “पब्लिक चॉइस अवार्ड” के लिए ₹11,000
- वंदना लधवानी को “निर्णायक मण्डल चयन अवार्ड” के लिए ₹11,000
- अंकित श्रीवास्तव को “सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग/सिनेमेटोग्राफी (पर्यावरण)” के लिए ₹5,000
थीम आधारित विशेष पुरस्कार के अंतर्गत ₹5,000-₹5,000 की राशि के साथ सम्मानित प्रतिभागी:
- सिद्धांत पटेल – नया गोण्डा, नई पहचान
- अक्षय द्विवेदी – गोण्डा की हरियाली
- विनोद कुमार – डिजिटल लर्निंग
- अनुराग मौर्या – स्वच्छता जागरूकता
- आशुतोष सोनी – महिला सशक्तिकरण
- दुर्गेश कुमार सोनी – जैविक और आधुनिक कृषि
- जानशी सिंह – युवा स्टार्टअप्स
- काव्या सिंह – पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत
सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिनके लिए ₹2,180 की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह परिणाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा कर दिए गए हैं और प्रतिभागियों को आगामी प्रक्रिया की जानकारी जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा दी जाएगी।



