प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

Gonda News ::
रघुकुल विद्यापीठ का आँगन शुक्रवार को एक बार फिर प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का साक्षी बना। इस बार 57 विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह रहे। इस दौरान मौजूद जन-समूह महिलाएं और बच्चे भगवा गमछे में रंगे नजर आए।

कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि जो लोग समय का सदुपयोग करते हैं वह जीवन में एक न एक दिन जरूर कामयाब होते हैं। आरंभ बिगड़ने से भविष्य बिगड़ जाता है। हनुमान चालीसा की चौपाइयों से बच्चों को सीख दी। कहा कि अच्छे दोस्त और अच्छे लोग जीवन बदल देते हैं। कहा कि दुनिया बदले या ना बदले देवीपाटन मंडल जरूर बदलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों नकली दूध, मसाला, नकली घी खाने से बचिए। इसलिए सभी लोग एक गाय या भैंस जरूर रखें। जिससे आपके बच्चे शुद्ध घी और दूध दही का स्वाद ग्रहण करें। खानपान बेहतर रखने से जीवन स्वस्थ और खुशहाल रहेगा।

बृजभूषण शरण सिंह ने ऐलान किया कि 21 नवंबर से सांसद खेल स्पर्धा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, पूर्व मंत्री/विधायक पलटू राम, पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, सूर्य नारायण तिवारी, जिला पंचायत सदस्य मनोज पांडेय, आशीष त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, सुनील सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, आशीष मिश्रा, पालिकाध्यक्ष उजमा राशिद, गुड्डू सिंह, भवानी भीख शुक्ला, मतलूब, रविंद्र पांडे, राजाबाबू गुप्ता, बीना राय, वंदना गुप्ता, डॉ. राकेश्वर सिंह सहित टीचर और स्टूडेंट मौजूद रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *