भक्ति की सुरमयी साधना को मिला सम्मान: खाटूधाम में बंकू सिस्टर्स को “अग्र गौरव सम्मान”
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा।
जनपद की प्रसिद्ध भजन गायिका बंकू सिस्टर्स को शुक्रवार को राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटूधाम में आयोजित एक भव्य समारोह में “अग्र गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भक्ति संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम का आयोजन श्याम अर्पण छत्तीसगढ़ धाम में हुआ, जहां “अंतरराष्ट्रीय द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह – 2025” का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का संचालन अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, कोलकाता (पंजीकृत) द्वारा किया गया। इसमें देश-विदेश से आए अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। सम्मान प्राप्त करने के उपरांत बंकू सिस्टर्स ने कहा, “यह सम्मान हमारे लिए सिर्फ पुरस्कार नहीं, ईश्वर की कृपा और भक्तजनों के प्रेम का प्रतीक है। भक्ति गीतों के माध्यम से हम प्रभु का ध्यान करती हैं, और वही हमें सफलता के मार्ग पर ले जाते हैं।” सम्मान की इस उपलब्धि पर उनके समर्थकों, शुभचिंतकों और परिजनों ने हर्ष जताते हुए बधाइयां दी हैं। गौरतलब है कि बंकू सिस्टर्स अपनी मधुर वाणी और भक्ति संगीत की प्रस्तुति से धार्मिक आयोजनों में विशेष पहचान रखती हैं। उनके गीत श्रोताओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देते हैं और भक्तिरस में सराबोर कर देते हैं। इस उपलब्धि ने गोंडा जनपद को एक बार फिर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *