“ट्रांसफॉर्मिंग गोण्डा” रील प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित*
*जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में किया पुरस्कार वितरण, सभी प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र*
*विनायक जायसवाल को मिला ग्रैंड प्राइज*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोण्डा। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, गोण्डा के तत्वावधान में आयोजित “ट्रांसफॉर्मिंग गोण्डा” सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता के विजेताओं को आज भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ।
इस प्रतियोगिता के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके थे, जिसके तहत जनपद के 109 युवाओं ने पर्यटन, पर्यावरण, शिक्षा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, जैविक खेती और नवाचार जैसे विषयों पर आधारित रचनात्मक रील प्रस्तुत की थीं। इन रीलों के माध्यम से गोण्डा की नई पहचान, संभावनाएं और सामाजिक चेतना को दर्शाया गया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र वितरित किए, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि, “गोण्डा की रचनात्मक युवा शक्ति ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले को एक नई पहचान दी है। हम आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को मंच प्रदान करते रहेंगे।”

*पुरस्कृत प्रतिभागियों की सूची :*
ग्रैंड प्राइज – विनायक जायसवाल – ₹21,000
पब्लिक चॉइस अवार्ड – दिव्यांश श्रीवास्तव – ₹11,000
निर्णायक मंडल चयन अवार्ड – वंदना लधवानी – ₹11,000
सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग/सिनेमेटोग्राफी (पर्यावरण) – अंकित श्रीवास्तव – ₹5,000
थीम आधारित विशेष पुरस्कार (प्रत्येक ₹5,000):
सिद्धांत पटेल – “नया गोण्डा, नई पहचान”
अक्षय द्विवेदी – गोण्डा की हरियाली
विनोद कुमार – डिजिटल लर्निंग
अनुराग मौर्या – स्वच्छता जागरूकता
आशुतोष सोनी – महिला सशक्तिकरण
दुर्गेश कुमार सोनी – जैविक और आधुनिक कृषि
जानशी सिंह – युवा स्टार्टअप्स
काव्या सिंह – पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत
साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 109 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकित जैन के साथ जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण चंद्र शेखर, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, पर्यटन कोआर्डिनेटर वंदना पांडे सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *