अनुरक्षण कार्य के चलते मंगलवार सुबह एक घंटे बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
गोण्डा के छह प्रमुख फीडरों पर पड़ेगा असर, पारेषण विभाग ने की उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा।
उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गोण्डा पर मंगलवार, 27 मई को अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। यह कार्य सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े छह 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत पारेषण खंड गोण्डा के अधिशाषी अभियंता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 220 केवी उपकेंद्र पर 33 केवी मेन बस बार सेक्शन-3 का अनुरक्षण कार्य किया जाना अति आवश्यक है। इसी कारण निर्धारित समय में 33 केवी कोर्ट, बेलसर, आवास विकास, हास्पिटल, लौव्वाटपरा तथा अम्बेडकर चौराहा फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विभाग ने आमजन समेत सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा के लिए धैर्य बनाए रखें और सहयोग करें। विभाग ने संभावित कष्ट के लिए खेद भी व्यक्त किया है।



