“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में भव्य योग दिवस समारोह

2500 से अधिक प्रतिभागियों के साथ एकसाथ कई स्थलों पर हुआ योगाभ्यास, बना कीर्तिमान

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 21 जून 2025।
“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर आधारित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

विशेष बात यह रही कि योगाभ्यास एक साथ महाविद्यालय परिसर के कई स्थलों पर आयोजित किया गया, जिससे यह आयोजन कीर्तिमान स्वरूप बन गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से योग के प्रायोगिक और सैद्धांतिक पहलुओं को सीखा और अपनाया। योगाभ्यास का नेतृत्व अनुभवी योग प्रशिक्षकों—श्री सुधांशु एवं श्रीमती ममता सिंह सहित अन्य योग शिक्षकों ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के सचिव श्री उमेश शाह तथा प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए इसे स्वस्थ जीवन की कुंजी बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. विनोद प्रताप सिंह, प्रो. राज बहादुर बघेल, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, प्रो. शिवशरण शुक्ला, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. हरीश शुक्ला, डॉ. मनोज मिश्रा समेत कार्यालय अधीक्षक श्री सतीश दीक्षित, लेखाकार श्री राजकुमार माथुर एवं श्री राकेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

समस्त प्रतिभागियों ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को साकार करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *