श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज शिक्षक-संघ की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के शिक्षक-संघ के वर्ष 2025-26 के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। 2 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना के क्रम में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक पद के लिए केवल एक-एक नामांकन पत्र ही प्राप्त हुआ, जिसे वैध पाया गया। किसी भी पद पर एक से अधिक प्रत्याशी न होने के कारण मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी और निर्वाचन अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

घोषित परिणाम के अनुसार —

  • अध्यक्ष : श्री पवन कुमार सिंह
  • उपाध्यक्ष : श्री संजय कुमार श्रीवास्तव
  • मंत्री : डॉ. अजय कुमार वर्मा
  • सह-मंत्री : श्री विवेक प्रताप सिंह
  • कोषाध्यक्ष : डॉ. वन्दना सत्यार्थी
  • सह-कोषाध्यक्ष (महिला) : डॉ. शारिका
  • सदस्य : डॉ. पपनेज आलम एवं डॉ. मनीष मोहनलाल

निर्वाचन अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 9 की धारा-1 के अंतर्गत पिछले वर्ष के मंत्री, श्री मनीष शर्मा, पदेन सदस्य के रूप में कार्यकारिणी में सम्मिलित रहेंगे।

गौरतलब है कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी पद के लिए प्रतिस्पर्धा न होना, शिक्षकों के बीच आपसी सहयोग और एकजुटता का संकेत माना जा रहा है। नई कार्यकारिणी आने वाले शैक्षणिक सत्र में शिक्षक-संघ के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और शैक्षिक वातावरण को और सशक्त बनाने के लिए कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *