विद्यालय में सजी लोकतंत्र की पाठशाला, बच्चों ने किया उत्साहपूर्वक मतदान
वाणी विद्या मंदिर में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न, शुक्रवार को होगी मतगणना
गोंडा, 31 जुलाई।
बच्चों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और चुनाव प्रणाली की गहरी समझ विकसित करने के उद्देश्य से वाणी विद्या मंदिर, न्यू इंदिरानगर कॉलोनी में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई गई। स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान के जरिए अपने पसंदीदा प्रतिनिधियों को चुनने की जिम्मेदारी निभाई।
हेड ब्वाय पद के लिए पांच छात्रों और हेड गर्ल पद के लिए छह छात्राओं ने चुनावी मैदान में उतरकर अपना नामांकन दाखिल किया था। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए शिक्षिका शैलजा सिंह और सलमान अहमद को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था।
प्रधानाध्यापिका पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में मतगणना की जाएगी। इस मौके पर विद्यालय की मुख्य संरक्षक पद्मा श्रीवास्तव नव-निर्वाचित हेड गर्ल और हेड ब्वाय को बैज लगाकर सम्मानित करेंगी।
विद्यालय प्रबंधन की इस पहल को सराहना मिल रही है, जिसमें नन्हें बच्चों को लोकतंत्र की नींव से जोड़ते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।



