जय एकेडेमी में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::
सूरज होटल के सामने जानकी नगर में स्थित जय एकेडमी में वार्षिक उत्सव बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया I और छात्र छात्राओ को रिपोर्ट कार्ड वितरित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह और विधायक बलरामपुर पल्टूराम तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य परसपुर ओम प्रकाश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष शिक्षक संघ पवन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने दीप प्रज्वलित किया तथा माता सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर जेएस.तिवारी तथा प्रबन्धक ममता तिवारी ने आये हुये सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मुख्य अतिथि को चन्दन तिलक लगाकर, माला पहना कर, बुके देकर, अंग वस्त्र देकर और राम मंदिर का मॉडल देकर स्टेज पर सम्मानित किया गया I इस कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य माही तिवारी और शिवाय तिवारी ने बहुत ही अच्छे से किया I इस कार्य के लिए सभी श्रोताओं द्वारा इनको उपहार भी प्राप्त हुआ I सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने विद्यालय की टॉपर दर्शिका गोस्वामी प्रथम, अनायरा द्विवेदी द्वितीय ,तथा वनराज तृतीय स्थान पर रहेI उन्हें मुख्य अतिथि ने रिपोर्ट कार्ड और शील्ड देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में दर्शिका,अनायरा,अंशिका,दिव्या,काव्या,अदिति और शान्वी ने सरस्वती वंदना से शुरुआत की तथा स्वागत गीत में समीक्षा, ग्रासिया, ख़ुशी, आरोही,आस्था, पल्लवी, विरुस्थी, समृद्धि, अनुष्का और भव्या ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया I आर्या क्लास प्ले ग्रुप की छात्रा ने देश भक्ति गाना गाकर सबका मन मोह लियाI कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि जी ने स्कूल तथा स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र का बहुत ही अच्छा स्कूल है यहाँ पर बहुत ही छोटे बच्चे पढ़ते है जिनको पढ़ाना बहुत ही कठिन काम है और ऐसा कठिन काम ये स्कूल बहुत ही अच्छे से कर रहा है I और मुख्य अतिथि जी ने सभी से कहा की बेटियों को जरुर पढाये क्योकि आज कल बेटियाँ देश के हर क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन कर रही है I कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन नकछेद तिवारी, कोषाध्यक्ष भानमती देवी, पवन मिश्रा, अमन मिश्रा,विजय शुक्ला , हनुमान तिवारी, आशीष तिवारी और स्कूल के स्टाफ आदि उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *