प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
विकासखण्ड हलधरमऊ के 102 बच्चे सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण किये। यह भ्रमण लखनऊ स्थित चिड़ियाघर और विज्ञान आंचलिक केन्द्र का रहा, जहां पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जानवरों और जिज्ञासा पैदा करने वाले उपकरणों से अपने आपको जोड़ा।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ रियाज अहमद, एआरपी राखाराम गुप्ता, हृदेश कुमार आर्या, ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजू चौधरी, अर्चना शुक्ला, स्वाति मालिक, राम सुख, बीना श्रीवास्तव, अरुणा द्विवेदी, अजय कुमार प्रजापति, मार्शल सर, सुनील कुमार मौर्य आदि सभी उपस्थित रहे।



