सेवा पखवाड़ा के तहत महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में गोष्ठी का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा, बेलसर: महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में विकसित भारत 2047 सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह एवं मंजू सिंह, सदस्य विधान परिषद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आत्मनिर्भर तभी बन सकेगा, जब हम सभी वस्तुएं “मेक इन इंडिया” और “मेड इन इंडिया” के तहत उत्पादित करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें चीन की तर्ज पर सस्ते दर पर उत्पाद बनाने होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को आगे लाना होगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ. रामचंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत आज सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों रामबाबू, शैलेश वर्मा, कृतिका पांडे को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर, तथा इंटर स्तर पर संभाषण प्रतियोगिता के विजेता सतीश मौर्य, भूमि साहू, राज मिश्रा एवं शिवनारायण मिश्रा को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मजहरूल हक अंसारी ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत बेलसर के प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह मोनू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश राय चंदानी, जिला महामंत्री विष्णु प्रताप नारायण सिंह, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *