प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
– बड़गांव स्थित जय नारायण चौराहे से चौक बाजार स्थित अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी प्रतिमा तक युवाओं ने मशाल जुलूस निकालकर विश्वविद्यालय के लिए भरी हुंकार
गोंडा, संवाददाता।
जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने को लेकर आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को पुरातन छात्र संगठन के बैनर तले दर्जन युवाओं ने मशाल जुलूस निकालकर विश्वविद्यालय के लिए हुंकार भरी। वरिष्ठ छात्र नेता सुबोध चंद्र मिश्र मैन के आवाहन पर यह मशाल जुलूस बड़गांव स्थित अग्रसेन चौराहे से शुरू होकर दुखहरन नाथ मंदिर होते हुए चौक बाजार के पीपल तिराहे पर स्थित अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल लोगों ने हाथ में मशाल लेकर ‘गोंडा मांगे विश्वविद्यालय’ के नारे लगाए और मुख्यमंत्री से पूर्व में प्रस्तावित स्थल डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने के लिए अपील की। लगभग 3 किलोमीटर का यह मशाल जुलूस देर शाम निकाला गया। जिसमें शहर के लोगों ने भी प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर मशाल जुलूस की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ नेता राजेश दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय पर गोंडा का अधिकार है और इसे यहां से स्थानांतरित किया जाना सरकार की नाइंसाफी है। मैन मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे, यदि हमें विश्वविद्यालय नहीं मिला तो भाजपा को वोट भी यहां से नहीं मिलेगा। इस दौरान जसपाल सलूजा, एम्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक अभय श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, अफजल खान, मनीष शुक्ला, आनंद शुक्ला, कलीम, अविनाश सिंह, अरविंद पांडेय, विक्की सरदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



