माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लिए प्रतीक चिन्ह और कुलगीत प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 09 जनवरी 2025:
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए नव स्थापित माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के प्रतीक चिन्ह (Logo) और कुलगीत के निर्माण हेतु एक प्रतियोगिता आयोजित करने की जानकारी दी है। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, पुरातन छात्र, शहर के प्रबुद्धजन एवं जिले के इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षक भाग ले सकते हैं।

प्राचार्य प्रो. रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां महाविद्यालय की वेबसाइट principal@lbsdc.org.in पर या महाविद्यालय के पुस्तकालय में 27 जनवरी 2025 तक जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹5000, ₹3000 और ₹2000 के नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्रविष्टियों के लिए ये हैं दिशा-निर्देश

लोगो (प्रतीक चिन्ह) का आकार 10 इंच X 10 इंच होना चाहिए और इसमें अधिकतम तीन रंगों का प्रयोग किया जा सकता है। लोगो में माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के लिए एक सार्थक वाक्य संस्कृत भाषा में होना अनिवार्य है। महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के लोगो का चयन कर 25 जनवरी 2025 तक महाविद्यालय में भेजने की अपील की गई है। विश्वविद्यालय स्तर पर गठित त्रिसदस्यीय समिति द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा।

5. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियों के साथ नाम, पता एवं मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा।

 

ये हैं महत्वपूर्ण शर्तें

शिक्षक एवं छात्र अपने डिजाइन के साथ संस्थान का पहचान पत्र अवश्य संलग्न करें।अन्य प्रतिभागियों को पहचान हेतु आधार कार्ड की प्रति देनी होगी।

यह प्रतियोगिता रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ प्रतिभागियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर है। कुलगीत और प्रतीक चिन्ह का चयन कर इन्हें विश्वविद्यालय के कुलसचिव को प्रेषित किया जाएगा।

प्रो. रवीन्द्र कुमार, प्राचार्य, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *