प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
किसानो को बताई योजनाए
गोण्डा, संवाददाता।
बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 इकाई मैजापुर द्वारा आज मंगलवार को शरदकालीन बुवाई के प्रति क्षेत्रीय किसानों को जागृत करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया ।
रैली को चीनी मिल के इकाई प्रमुख सन्दीप अग्रवाल एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मैजापुर श्री अफसार हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से हरी इण्डीं दिखाकर रवाना किया गया है।
रैली के माध्यम से कृषकों को शरदकालीन गन्ना बुवाई के प्रति जागृत किया गया । चीनी मिल द्वारा शरदकालीन बुवाई हेतु नवीन गन्ना प्रजाति सी0ओ0 15023, को0लख0 14201 एवं सी0ओ0 0118 का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है । इसका अलावा गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिल द्वारा अनुदान उर्वरक एवं कीटनाशक दवायें उपलब्ध करायी जा रही है ।
सह-फसली गन्ना बुवाई हेतु अधिक उत्पादन देने वाली सरसों / लाही का बीज भी अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है ।रैली का मार्ग मैजापुर, सिंहपुर, लालपुर संर्वागपुर , परसागोड़री, पतिसा, चौरी, कौड़हाजगदीशपुर, कमालपुर, पहाड़ापुर, डुडही, असना, मनकापुर , पिपरीरावत, बसालतपुर, नौहवा परसौरा, टिकौली , रेवारी, धमसड़ी, भैरमपुर, बरावं, गोड़वा, जैरामजोत, सेल्हरीमण्डप, परसौना, वीरपुर कटरा एवं नरायनपुर आदि ग्रामों में निकाली गयी ।
चीनी मिल के इकाई प्रमुख सन्दीप अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल का पेराई सत्र समय से संचालन किया जायेगा तथा बढ़ी हुई क्षमता से पेराई कार्य करेगी एवं कृषकों का त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान किया जायेगा ।
चीनी मिल के महाप्रबन्धक गन्ना पवन कुमार चतुर्वेदी ने अवगत कराया कि चीनी मिल को पेराई हेतु 72.00 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करेगी , जिससे अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरदकालीन गन्ने की बुवाई करकें लाभ उठायें ।
गन्ना विकास परिषद मैजापुर के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अफसार हुसैन द्वारा अवगत करया गया कि जिन कृषकों के गन्ना रकबा से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, उनका संशोधन करा दिया गया है तथा जिन कृषकों की कृषि योग्य भूमि में संशोधन की आवश्यकता है वे अपने भू-लेख परिषद शीघ्र उपलब्ध करा दें, जिससे समय से संशोधन कराया जा सके ।
इस मौके पर संदीप अग्रवाल इकाई प्रमुख, पीके चतुर्वेदी महाप्रबंधक गन्ना, अफसर हुसैन जे गन्ना विकास निरीक्षक राजेश सरोहा गन्ना प्रबंधक, राजित राम, राहुल सिंह, संजय द्विवेदी, राकेश सिंह, सरवन दुबे, बिजेंदर शुक्ला, मनोज मिश्रा, देवप्रकाश तिवारी, केडी मिश्रा, लेखराम यादव, जितेंद्र यादव, राहुल वाजपेई, मनीष मिश्रा, प्रांजल पांडे, लक्ष्मी प्रसाद उपाध्याय, कृपा शंकर, रेहान आदि गन्ना पर्यवेक्षक
आदि रहे।



