गोंडा में ‘शहीद दिवस’ पर कुष्ठ जागरूकता रैली एवं सेवा कार्यक्रम का भव्य आयोजन
जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिलाई कुष्ठ उन्मूलन की शपथ, रोगियों को वितरित की गई आवश्यक सामग्री
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। कुष्ठ सेवा केंद्र, बहराइच रोड में आज 30 जनवरी को ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को कुष्ठ उन्मूलन से संबंधित संकल्प दिलाया और इस रोग को समाप्त करने के प्रति जनसहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
इसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर “कुष्ठ रोग से संबंधित जागरूकता रैली” को रवाना किया। यह रैली कुष्ठ सेवा केंद्र, बहराइच रोड से प्रारंभ होकर बाबू ईश्वर शरण अस्पताल परिसर में स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक निकाली गई। रैली में शामिल लोग अपने हाथों में कुष्ठ जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे और लोगों को जागरूक करने के लिए नारों का उद्घोष कर रहे थे।
कार्यक्रम में एससीपीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कुष्ठ रोग जागरूकता पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें उन्होंने इस रोग के लक्षण, बचाव और इससे संबंधित भ्रांतियों को उजागर किया। इसके अतिरिक्त, कुष्ठ विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग के कारण, बचाव एवं उसके इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लगभग 45 कुष्ठ रोगियों को कंबल, फल, बर्तन एवं दैनिक आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। इसके अलावा, जिला कुष्ठ अधिकारी, गोंडा द्वारा 15 जरूरतमंद रोगियों को एमसीआर चप्पल भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिन रोगियों को सहायता दी गई, उनमें प्रमुख रूप से राधिका प्रसाद, मेही, लक्ष्मण प्रसाद, लज्जावती, सुमित्रा, ओम प्रकाश, खूंटी, राजेंद्र प्रसाद, भारत, मातादेई, लक्ष्मी, जामवंती, अलखराम आदि शामिल थे।
इस विशेष आयोजन में जिले के कई सम्माननीय लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे। सचिव नागेंद्र सिंह, आनंद सरन, विशाल सरन, अरविंद शंकर सिंह, बजरंग त्रिपाठी, लालमणि द्विवेदी, बिंदू सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, संत प्रसाद शुक्ल, हर्षित सिंह, योगेश शुक्ला, सोनू, चंदन, रमेश आदि। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज ग्रुप के निदेशक अजिताभ दुबे एवं प्रशासक धीरज दुबे के निर्देशन में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कुष्ठ सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और कुष्ठ उन्मूलन की शपथ ली। कार्यक्रम में डॉ. जया व्यूलाह डी, डॉ. पॉलनगनी नागार्जुन, अंजली राय, राहुल शर्मा, उत्कर्ष मिश्रा एवं प्रो. विद्या रानी के नेतृत्व में छात्रों ने जागरूकता रैली में भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी सीके वर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी इस आयोजन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम कुष्ठ रोग उन्मूलन और समाज में इससे जुड़े भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “कुष्ठ रोग पूरी तरह से इलाज योग्य है, और इसके प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना समाज की जिम्मेदारी है।” उन्होंने सभी नागरिकों से कुष्ठ रोग के उन्मूलन में सहयोग देने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ी और इससे ग्रसित लोगों को समाज में आत्मसम्मान के साथ जीने की प्रेरणा मिली।



