गोंडा:उत्तर प्रदेश की विधान सभा में दिनांक 28 व 29 मार्च को राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव 2025 में स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज की एम.ए. अंग्रेजी ( द्वितीय सेमेस्टर ) की छात्रा साक्षी तिवारी ने प्रतिभाग करके गोंडा जनपद सहित महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
ज्ञातव्य हो सरकार की तरफ से प्रदेश के युवाओं का नज़रिया जानने के लिए *राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया गया था*।
जिसमे प्रदेश के युवाओं की विकसित भारत पर अपने विचार रखते हुए अपना एक वीडियो अपलोड करके रजिस्ट्रेशन किया गया था । शास्त्री महाविद्यालय की छात्रा साक्षी तिवारी ने “मेरे लिए विकसित भारत क्या है”, विषय पर अपना वीडियो अपलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन किया । जिला स्तर पर चयन के पश्चात डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध युवाओं मे हुई प्रतियोगिता में 150 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिनमे साक्षी तिवारी को ,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 10 चयनित युवाओं में स्थान प्राप्त हुआ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 24 विश्वविद्यालयों/ संस्थानों से 240 युवाओं ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा योगी आदित्य नाथ,विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपसभापति मानवेन्द्र प्रताप सिंह ,शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, की उपस्थित में प्रदेश की विधान सभा में *विकसित भारत युवा संसद के लिए* अपने अपने विचार रखे ।इन प्रतिभागियों में महाविद्यालय की छात्रा साक्षी तिवारी ने ‘’75 yrs of Indian constitution: A journey of rights, duties and progress” जिसमें पर देश के संविधान के 75 वर्ष की यात्रा, आज की कुछ कठिनायों और आने वाले 25 वर्ष कैसे होगा पर अपने विचार रखकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है ।हमारा संविधान केवल एक किताब नहीं है बल्कि हमारे देश की आत्मा है। और देश के साथ साथ संविधान का भी इस डिजिटल और ग्लोबलाइज्ड दुनिया में विकसित भारत का सपना साकार होगा।
यूथ पार्लियामेंट 2025 के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश से आए हुए आप सभी 240 युवाओं का चयन होना बहुत बड़ी बात है। हमारा देश सही दिशा में जा रहा है और जल्द ही विकसित भारत बनेगा क्योंकि हमारे युवा शिक्षित और सक्षम है।
साक्षी तिवारी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार, प्रभारी प्राचार्य प्रो बिनोद प्रताप सिंह, नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह , अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो वी सीएच एन के श्रीनिवास राव, असिस्टेंट प्रो.विवेक प्रताप सिंह,डॉ वन्दना भारतीय, अमित वर्मा , सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी व महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों के साथ सम्मानित किया ।इस अवसर पर देवेन्द्र , राम भरोस ,रामबचन रमेश कुमार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *