**हिंदी दिवस पर सोनबरसा में भव्य चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन: पूनम, अंशिका, माधुरी और ताज मोहम्मद बने विजेता**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
सोनबरसा, बक्सरा आज्ञाराम (मनकापुर)। हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा में भव्य चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आलोक भारती ने हिंदी भाषा की महत्ता और उसकी उपयोगिता पर बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताईं।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता में पूनम भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंशिका मौर्य को द्वितीय स्थान मिला और माधुरी तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा, निबंध लेखन प्रतियोगिता में ताज मोहम्मद ने पहला स्थान प्राप्त किया, मनीष मौर्य ने दूसरा और अंशिका मौर्य ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य छात्रों में रूबी, अर्चना, संजू, रूमा, पूनम यादव, नंदिनी, अनामिका, राजनंदनी, रेशमा बानो, रोशनी बानो, सेजल भारती, संगीता भारती, उन्नति, अंशिका भारती, चांदनी यादव, क्रांति, आंचल, सुंदरी, कुसुम, प्रियांशु, अमन, आकाश, सूरज, राजकुमार, दीपक, शैलेंद्र, आंचल, दामिनी, मानसी, सिमरन, ताज मोहम्मद, बृजमोहन, आकाश वर्मा, नैन्सी, शिव कुमार, युवराज यादव, संजू, करन, शिवानी और अनामिका प्रमुख रहे।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन शिक्षक शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह और पूनम वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अमर ज्योति शर्मा, चित्रावती, पूनम यादव और अनुराधा मिश्रा भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों में हिंदी भाषा, कला और लेखन के प्रति गहरी रुचि को बढ़ावा दिया और उनके मनोबल को प्रोत्साहित किया। प्रधानाध्यापक आलोक भारती ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



