उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोंडा की बैठक: समस्याओं के समाधान न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। 8 दिसंबर 2024: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज कंपोजिट विद्यालय जानकी नगर में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान के लिए चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई गई।

वित्त एवं लेखा अधिकारी, बेसिक शिक्षा गोंडा, द्वारा कार्यालय में नियमित उपस्थित न रहना और लखनऊ आवास से कार्यालय संचालन करने के कारण शिक्षकों की समस्याएं बढ़ रही हैं। जनपद में लगभग 800 शिक्षक GPF योजना से जुड़े हुए हैं, लेकिन कई वर्षों से लेखापर्ची/पासबुक का वितरण नहीं किया गया है। 2024-25 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का भविष्य निर्वाह निधि प्रपत्र तुरंत उपलब्ध कराया जाए।बाल्य देखभाल अवकाश, अर्जित अवकाश, और चिकित्सीय अवकाश को समयबद्ध तरीके से स्वीकृत करने की मांग बैठक में मुद्दा बनी।

लगभग छह माह से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों का वेतन शीघ्र निर्गत किया जाए।कन्वर्जन कास्ट और फल वितरण की बकाया धनराशि तुरंत प्रेषित की जाए। विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय भी शीघ्र जारी करने की मांग।

कंपोजिट विद्यालय जानकी नगर में संचालित कार्यालय को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परिसर में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

संगठन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समस्याओं के समाधान न होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

प्रथम चरण मे संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोंडा, मुख्य विकास अधिकारी, और आयुक्त देवीपाटन मंडल को सौंपा जाएगा। दूसरे चरण में दिसंबर के अंत में ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा ब्लॉक प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ने की। जिला मंत्री विजय नारायण पांडे ने पिछली कार्यवाही प्रस्तुत की। संचालन कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री और मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, कौशल किशोर ओझा, दुर्गा प्रसाद पांडे, राम भवन वर्मा, विपुल कुमार मिश्रा, अजय कुमार पांडे, और इंद्रसेन मिश्रा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

संगठन ने स्पष्ट किया कि अगर समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण नहीं हुआ, तो आंदोलन की तीव्रता बढ़ाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *