प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

 

Gonda News ::

शनिवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के तहसील सदर गोण्डा के विकास खंड पण्डरी कृपाल में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का उद्घाटन सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। सांसद गोण्डा प्रतिनिधि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। इस मेले में 11 प्रतिष्ठित कम्पनियां यथा ब्राइट फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, डेक्सॉन प्राइवेट लिमिटेड यजाकी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, नेपीनो प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेट रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड , मेडिटेड प्राइवेट लिमिटेड, ट्राइडेन्ट सोल्यूशन, चतुर्वेदी सिक्योरटी प्राइवेट लिमिटेड, भूमित्र एग्रीकल्चर प्रोडयूसर कम्पनी, टेकविगों 360, नेचर मार्ट, ग्रेट रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। कार्यक्रम के समय मुख्यालय से परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए चन्द्रशेखर द्वारा भी सेवायोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया इस मेले में विकासखण्ड के 235 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए 197 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे लगभग 151 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। मा0 सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा द्वारा सेवयोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर सहायक निदेशक, सेवायोजन आशा वर्मा, जिला पंचायत सदस्यगण, प्रधानगण जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप, विकास खण्ड कार्यालय के समस्त कर्मचारी, पीआईए/प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधिगण सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। आगामी रोजगार मेला विकासखण्ड झंझरी में 23 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *