प्रदीप मिश्रा,वरिष्ठ संवाददाता

 

चौपाल बैठक में गोदभराई एवं अन्नप्राशन के साथ केला वितरण किया गया

गोण्डा, संवाददाता।आकांक्षात्मक ब्लॉक पंडरी कृपाल में नीति आयोग के निर्देशों के तहत संकल्प सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बाल विकास सेवाएं एवं पुष्टाहार विभाग ने विकासखंड में पोषण मेले का आयोजन किया। विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र सिसउर अंदूपुर प्रथम में सीडीपीओ अभिषेक दुबे की अध्यक्षता में पोषण मेले का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में जिसमें खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय मुख्य अतिथि रहे। पोषण विशेषज्ञ संतोष राय एवं ग्राम प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। नीति आयोग के निर्देशानुसार ही कई बिंदुओं कार्यक्रम करने थे। प्रत्येक टीकाकरण स्थलों पर आज कुल 1043 गर्भवती महिलाओं का वजन लिया गया साथ ही साथ 5682 बच्चों की वृद्धि निगरानी भी आंगनवाड़ी बहनों द्वारा की गई। सिसउर अंदूपुर प्रथम के आंगनबाड़ी केंद्र पर अतिथियों द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ ही साथ 6 माह पूर्ण कर चुके 2 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया।
इसके पश्चात आंगनबाड़ी बहनों और ग्रामीणों की उपस्थिति में चौपाल बैठक का आयोजन हुआ आयोजित होने वाली चौपाल बैठक की अध्यक्षता बाल विकास योजना अधिकारी अभिषेक दुबे ने की। कार्यक्रम की थीम संतुलित आहार विषय पर आधारित रही।


संतुलित आहार पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि पोषण की विशेषज्ञ संतोष ने अपने राय रखी एवं लोगों को संतुलित आहार का महत्व समझाया । उन्होंने सुनहरे 1000 दिन पर विस्तार से चर्चा की साथ ही सभी खाद्य समूह के बारे में गर्भवती माताओं को समझाया ।इसके बाद जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा ने *मेरा पौष्टिक बगीचा* नामक थीम पर ग्रामीणों को समझाया गया कि हमें अपने आसपास हरी सब्जियां फल नींबू आदि के पौधे लगाएं और इन्हीं का सेवन करें। लौकी तरोई साग सब्जी नींबू मूली इसे हम आसानी से थोड़ी सी जमीन पर लगा सकते हैं और इनका सेवन करने से हम हर तरह से स्वस्थ रहेंगे और संतुलित आहार ले सकेंगे जिससे कि हमारा विकासखंड कुपोषण से मुक्त हो सकेगा।


कार्यक्रम के अंत में सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने सभी बच्चों मे फल वितरण किया एवं आंगनवाड़ी बहनों को अपने अपने गांव और केंद्र पर पोषण बगीचा लगाने के लिए प्रेरित किया, संकल्प दिलवाया की हम सभी को मिलकर प्रयास करना है और अपने विकास खंड को कुपोषण मुक्त बनाना है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *