प्रो. मंशाराम वर्मा ने किया व्यापक जनसंपर्क, शिक्षकों से अध्यक्ष पद के लिए समर्थन की अपील
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महाविद्यालय शिक्षक-संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, प्रो. मंशाराम वर्मा ने अपने व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत शिक्षकों से समर्थन की अपील की। उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि शिक्षक समुदाय के सभी साथियों को उनकी पद और योग्यता के अनुसार समान अवसर और सहभागिता मिलनी चाहिए। उन्होंने वचन दिया कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वे कोई भी लाभ का पद धारण नहीं करेंगे और सभी शिक्षकों के साथ चक्रानुक्रम की सीमा में रहकर ही कार्य करेंगे।

प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमेठी जनपद के महाविद्यालयों, आर.आर.पी.जी. कॉलेज अमेठी और इंदिरा गांधी पी.जी. कॉलेज गौरीगंज में प्रो. वर्मा ने शिक्षकों से संपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान का अनुरोध किया।

आर.आर.पी.जी. कॉलेज अमेठी में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश त्रिपाठी से आशीर्वाद प्राप्त कर, उन्होंने विभिन्न विभागों के शिक्षकों से मुलाकात की। प्रो. लाजो पाण्डेय, प्रो. राधेश्याम प्रसाद, प्रो. सुरेंद्र प्रताप यादव, प्रो. राधेश्याम सरोज, प्रो. आशा गुप्ता, प्रो. महेश प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. श्वेता द्विवेदी, डॉ. रीना त्रिवेदी, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. नीतू सिंह, प्रो. मनीष सिंह, डॉ. देवेंद्र मिश्र, डॉ. दुष्यंत प्रताप सिंह, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. रेणुका सरोज और डॉ. निधि सहित सभी शिक्षकों से अपने पक्ष में मतदान का निवेदन किया। सभी शिक्षकों ने उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया और आशीर्वाद प्रदान किया।

इसके बाद, इंदिरा गांधी पी.जी. कॉलेज गौरीगंज में उन्होंने प्राचार्य प्रो. डी.पी. मिश्रा से आशीर्वाद लिया और प्रो. विनोद कुमार मिश्रा, प्रो. सतीश चंद्र श्रीवास्तव, और डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह से संपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।

इस जनसंपर्क अभियान में साथ चल रहे प्रो. शिवराम यादव ने नए चेहरों को अवसर देने की आवश्यकता पर जोर दिया और प्रो. वर्मा को उपयुक्त प्रत्याशी बताया। डॉ. ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक संघ को नई गति और दिशा देने के लिए प्रो. वर्मा को अवसर दिया जाना चाहिए। डॉ. बैजनाथ पाल और डॉ. अवधेश वर्मा ने भी शिक्षकों से अध्यक्ष पद पर प्रो. वर्मा को विजयी बनाने की अपील की।

प्रो. मंशाराम वर्मा ने सभी गुरुजनों का समर्थन और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया और अपनी जीत के प्रति विश्वास जताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *