पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी संघ का प्रदर्शन 26 सितंबर को
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, जनपद गोंडा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी और संगठन मंत्री संतोष यादव ने शर्मा होटल में एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने बताया कि संघ द्वारा आगामी 26 सितंबर 2024 को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन गांधी पार्क से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च करेगा, जिसमें सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे। कार्यक्रम का समय दोपहर 2:00 बजे तय किया गया है।

प्रेस वार्ता में संघ के नेताओं ने बताया कि इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जनपद के जिला संयोजक मनोज मिश्रा, सहसंयोजक दिनेश मौर्य, तहसील अध्यक्ष, महामंत्री और सभी विकास खंडों के ब्लॉक अध्यक्षों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों से कर्मचारियों को एकत्रित करेंगे और प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सफाई कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण मांग है, जो वर्षों से लंबित है। इस मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान संगठन के अन्य प्रमुख सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष पडरी कृपाल, प्रकाश मिश्रा, मस्तराम यादव, रवि गोस्वामी, रामकरन वर्मा और अतुल तिवारी भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की और कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा।

प्रेस वार्ता के दौरान कर्मचारियों ने जोर देकर कहा कि सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *