पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा ।पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोंडा में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कमेटी गोंडा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी, और प्रदेशभर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में “पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार करो!” और “परिवार को एक करोड़ मुआवजा दो!” जैसे नारे लगाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। इस विरोध प्रदर्शन में शिव कुमार दूबे, सगीर खान, प्रद्युम्न शुक्ला, सुभाष पांडे, अर्जुन वर्मा, ओम प्रकाश सोनकर, जैनुल आब्दीन खान, शादाब खान एडवोकेट, अविनाश मिश्रा, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, धर्मपाल सिंह, चांद खान, हरीराम वर्मा, वंशराज वर्मा, नकछेद गौतम, मालती गौतम, अनारा देवी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।



