सूदखोरों से तंग युवक ने लगा ली फांसी
घटना से मोहल्ले के लोगों में सूदखोरों के प्रति आक्रोश

गोण्डा। मै सुरेंद्र कुमार आत्महत्या करने जा रहा हूं, मैं जीना तो चाह रहा हूँ, हम ने 30 हजार रुपए कर्जा लिया था। एक व्यक्ति से 40 हजार लेकर शटल करा देने को कहा था, लेकिन राकेश कुमार, सुंदर लाल यादव व सरदार अली ने हमें बेवकूफ़ बना दिया। मैं अब जीना नहीं चाहता, हमको क्यों टॉर्चर किया। यह वीडियो मेरा डीएम साहब को पहुंचा देना। सुरेंद्र ने यह इस बात का वीडियो बनाकर आत्महत्या कर लिया। सोमवार की रात में पंतनगर काशी राम कालोनी में सुरेंद्र उर्फ सोनू (35) पुत्र ज्ञानदास ने सूदखोरों के आतंक और उसके प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान गंवा दी। इस घटना से मोहल्ले के लोगों में सूदखोरों के प्रति काफी गुस्सा है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

सोमवार को घर पर आया और पत्नी सुरैया, बच्चे लक्की व ननकू के साथ मे खाना खाया और सब लोग सोने चले गये। सबह पत्नी सरैया उठी तो देखा कि उसके पति सरेंद्र कुमार उर्फ सोनू का शव छत के छल्ले से लटक रहा है। यह सब देख घर में कोहराम मच गया।
पत्नी और बच्चों का रोने की आवाज सुन कर काशी राम कालोनी के आसपास के लोगो भी आ गए। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पलिस को दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर सिविल लाइन चौकी प्रभारी केदार राम ने पहुँच जानकारी ली। शव को उतरवा कर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के भाई सन्तोष कमार ने बताया कि उस का भाई बैट्री रिक्शा चलाता था। उसने एक व्यक्ति से सूद पर 30 हजार रुपया लिया। था। वह व्यक्ति हर 15 दिन पर ब्याज वसूलने आ जाता था।

शहर में सूदखोरों का जाल फैल रहा है। आये दिन सूदखोरी को लेकर घटनाएं सामने आ रही है। पहले सूदखोर ब्याज पर पैसा देते हैं फिर उसे मांगने के लिए अपराध करते हैं। पैसा लेने वालों को प्रताड़ित करते हैं। ब्याज का पैसा न देने पर मारपीट करते हैं, ठीक इसी तरह का मामला सुरेंद्र से भी जुड़ा हुआ है, सुरेंद्र के भाई का आरोप है कि सूदखोरों ने सुरेंद्र को मारा पीटा था और ई रिक्शा लेकर चले गए थे। अभी दो दिनों पूर्व ही सूदखोर ने पैसों को लेकर फिर मारा पीटा था, जिससे तंग आकर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि सूदखोरी से सम्बंधित कोई तहरीर नहीं मिली है।

इससे पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं

15 नवम्बर को नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमरा चौकी के बडगांव मोहल्ला निवासी विजय कमार साहू ने भी जहरीला पद्वार्थ खा लिया था, जिसका उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *