पोस्टर बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, बच्चों ने लगाए आम-अमरूद के पौधे
कॉम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता और आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में समर कैंप के चौदहवें दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने रंग-बिरंगे और संदेशात्मक पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। “जल है तो जीवन है”, “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ”, “हरियाली से खुशहाली”, “नो वाटर नो लाइफ” जैसी प्रेरणादायक थीमों पर आधारित इन पोस्टरों के जरिए बच्चों ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय की पूर्व छात्रा सुशीला ने बच्चों को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया, जिससे बच्चों के पोस्टर और भी प्रभावशाली बन सके। प्रतियोगिता में साकिरा, मैराज, अयान, वीरेंद्र, मोनू, अल्फिया, ज्योति, रोशनी, प्रिंस, माधुरी, चांदनी, अंशिका मौर्य, अंशिका भारती, साबिरा, संगीता आदि बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय चौहान ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में आम और अमरूद के पौधे लगाए। इस योगदान के लिए विद्यालय परिवार ने उनका आभार जताया। कार्यक्रम में बलजीत सिंह कनौजिया, सुरेश कुमार, पूर्व छात्रा सुशीला, रविंद्र कुमार सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
विद्यालय द्वारा आयोजित यह आयोजन न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को मंच देने वाला रहा, बल्कि पर्यावरण के प्रति उनके अंदर जागरूकता भी पैदा करने वाला सिद्ध हुआ।



