**78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रेल परिसर मे हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 15 अगस्त 2024: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रेल परिसर, गोंडा में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस का समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या, डॉ. अपर्णा सक्सेना, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई, जिसमें राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पश्चात, मुख्य अतिथि डॉ. अपर्णा सक्सेना ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विभिन्न प्रस्तुतियों में भारत की विविधता और एकता का जीवंत चित्रण किया गया, जिससे उपस्थित दर्शक भावविभोर हो गए।
इस अवसर पर “तिरंगा प्रश्नोत्तरी” का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी ज्ञान की झलक प्रस्तुत की।
समारोह का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ, जिससे पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल और भी प्रफुल्लित हो गया। यह समारोह न केवल एक उत्सव था, बल्कि देशभक्ति के प्रति सभी में एक नया जोश और उमंग भी भर गया।



