हज़रत महबूब मीना शाह की पुण्यतिथि पर जश्ने फ़ैज़ाने मुर्शिद का आयोजन, देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

हजरत महबूब मीना शाह की पुण्यतिथि पर जश्ने फ़ैज़ाने मुर्शिद का आयोजन दरबार ए मीनाईया में किया गया, जिसमें देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आल इंडिया मुक़ाबला किरात और मुसाबका ख़िताब (भाषण प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया।
मुक़ाबला किरात में कारी गुफरान अहमद ने प्रथम, कारी मो. रय्यान ने द्वितीय और कारी अबू शहमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में मौलवी मो. रहमत ने प्रथम, मौलवी मो. बिलाल ने द्वितीय और मो. आमिर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को दरबारे आलिया मीनाइया की तरफ से नगद पुरस्कार, ट्राफी, प्रमाण पत्र, बैग और पुस्तकें आदि भेंट किए गए। इसके अलावा मीनाई इस्लामिक क्विज़ कंपटीशन में विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में मुल्क की तरक्की, खुशहाली और बीमारियों से छुटकारा की दुआ हुई। रात्रि के जल्से में हिंदुस्तान के मशहूर आलिमे दीन मुफ्ती शहरयार साहब ने अपने सम्बोधन में बाबा जी के मिशन और उनके कारनामों के बारे में बताया। इसके अलावा मौलाना मुज़क्कीर हुसैन साहब ने भी लोगों को बाबा जी के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे, जिनमें कारी निसार, डॉ. लायक अली, मौलाना सैय्यद शहजाद, बाबा फकीर मोहम्मद, वली मोहम्मद, बजरंगी बाबू, राजेंद्र मिश्रा, असित श्रीवास्तव, विभूति मणि त्रिपाठी, तबरेज़ आलम मीनाई, एहसान मीनाई, रफीक आलम मीनाई और नूर अली शामिल थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बाबा जी के मिशन और उनके कारनामों के बारे में जानकारी मिली और विजेताओं को पुरस्कार देकर उनके उत्साह को बढ़ावा मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *